
चंपावत। चंपावत वन आरक्षी प्रशिक्षण वर्ष 2023 के क्रम में वन आरक्षी का तीसरा बैच ट्रेनिंग के लिए चंपावत पहुंची। जिस दौरान डीएफओ आरसी कांडपाल द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से ट्रैनिजो को प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही सत्र संचालक उमेश चंद्र जोशी द्वारा ट्रैनिज को ट्रेनिंग दी गई । इन ट्रैनिजो द्वारा चम्पावत के बनलेख पौधशाला का निरीक्षण किया गया जहां पर इन्हें बताया गया कि नर्सरी में किस तरीके से पौधे उगाए जाते हैं।

साथ ही वन क्षेत्राधिकारी चंपावत बृजमोहन टम्टा द्वारा बताया गया कि किस तरह के क्लाइमेट में पौधे उगा सकते हैं साथ ही उन्होंने बताया कि फायर सीजन में किस तरह कार्य किए जाते है। वही फॉरेस्ट ट्रैनिज ने अपने ट्रेनिंग के दौरान विभिन्न प्रकार के पौधों के बारे में जैसे देवदार, फल्याट, बाज आदि पेड़ो के बारे में जानकारी ली। साथ ही ट्रेनिजो द्वारा बताया गया कि उन्हें उत्तराखंड में हर जगह ट्रेनिंग के लिए ले जाए जा रहा है उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड के पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत जिलों का भ्रमण कराया जा रहा है साथ ही ट्रेनिजो द्वारा लोगों को फायर सीजन में जंगलों में आग ना लगाए और आग लगने पर नजदीकी आपदा कंट्रोल में सूचना देने की अपील की।
समस्त वन विभाग द्वारा संदेश दिया गया की वन की रक्षा करें, पेड़ पौधे लगाए और जंगलों में आग न लगाएं।
इस दौरान वन विभाग अधिकारी आरसी कांडपाल, सत्र संचालक उमेश चंद्र जोशी, वन क्षेत्राधिकारी चंपावत बृजमोहन टम्टा व समस्त वन कर्मी आदि लोग रहे शामिल।
