लोहाघाट। जल संस्थान के द्वारा लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से सुई पंपिंग पेयजल जल योजना का निर्माण किया था लेकिन योजना बनने के बाद से ही विवादों के घेरे में आ गई थी ग्रामीणों ने योजना में जंग लगा लाल पानी आने की शिकायत कई बार जल संस्थान के अधिकारियों से करी डीएम के द्वारा भी योजना का निरीक्षण कर जल संस्थान को जांच के आदेश दिए गए जिस पर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता बिलाल यूनुस के द्वारा ग्रामीणों को जल्द पेयजल योजना के पाइप बदलने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं करी गई इसके बाद ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में भी शिकायत करी वहां से भी कोई राहत नहीं मिल पाई ग्रामीण जल संस्थान पर पेयजल योजना निर्माण में भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगा रहे हैं वहीं शुक्रवार को सुई की आक्रोसीत महिलाओ व पुरुषों ने योजना स्थल में जाकर जल संस्थान व प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए लोकसभा चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया आक्रोशित महिलाओं ने कहा जल संस्थान के द्वारा तीसरे दिन मात्र 15 मिनट पानी दिया जा रहा है वह भी गंदा जिस कारण क्षेत्र के कई बच्चे व बुजुर्ग पीलिया और टाइफाइड की चपेट में आ गए हैं जिस कारण उन्हें बाहर के अस्पतालों में ले जाना पड़ा है महिलाओं ने कहा उनके पास मवेशियों को पिलाने तक के लिए पानी नहीं है वहीं ग्रामीणों ने ऐलान करते हुए कहा सुई का कोई भी ग्रामीण 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करेगा कोई भी ग्रामीण बूथ में नहीं जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन व जल संस्थान की होगी प्रदर्शन करने में अन्नू गहतोड़ी, हिमेश महेश तलनिया, मन्नू ओली,पंकज ओली ,राजेश, बबीता, हेमा ,मुन्नी खर्कवाल ,बसंती ओली ,जानकी देवी, हेमा देवी, पुष्पा देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।