लोहाघाट। स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन पखवाड़े के तहत छात्र-छात्राओं ने गंगा को स्वच्छ, निर्मल व अविरल बनाए रखना का संकल्प लिया। प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता ने बदलती जा रही पर्यावरणीय परिस्थितियों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा जिस तेजी से भूमिगत जल का स्तर काम होता जा रहा है उसे देखते हुए यदि हमने अभी से वृक्षारोपण ,जल संरक्षण , जल को स्वच्छ बनाए रखने एवं जल का दुरुपयोग रोकने का प्रयास नहीं किया गया तो हम भावी पीढ़ी के लिए गंभीर जल संकट छोड़कर जाएंगे उन्होंने। उन्होंने कहा वृक्षारोपण कार्यक्रम में हमारी प्राथमिकताएं पानी के पोषक पौधों का रोपण होना चाहिए। नोडल डॉ सुमन पान्डेय् ने कार्यक्रमों की आख्या प्रस्तुत की और पालिथीन का उपयोग न करने, स्थानीय लोहावती व जल स्रोतों को बचाने, व गाड़ गधेरों को स्वच्छ रखने में सहयोग देने को कहा। इस अभियान में सहयोग करने वाले बच्चों को प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता द्वारा पुरस्कृत किया गया और उनके इस स्वच्छता में सहयोग करने के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ लता कैड़ा ने बोतल पर पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र, छात्राओं द्वारा किए गए कार्य की सराहना की,इस कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार से महाविद्यालय व राजकीय पालीटेक्निक लोहाघाट, के छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन डॉ कमलेश सक्टा द्वारा किया गया, जिन्होंने प्रत्येक छात्र, छात्रा को अपने जीवन में स्वच्छता अपनाने व गंदगी को न करने, वृक्ष लगाने व भविष्य में अपने स्तर से समाज में जागरूकता के माध्यम से स्थानीय नदियों को स्वच्छ रखने में सहयोग प्रदान करने को कहा।इस कार्यक्रम में एन,सी,सी, भूगोल परिषद व छात्र संघ के पूर्व छात्र पदाधिकारी विवेक पूजारी,नीरज सक्टा को भी नमामि गंगे कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी छात्र छात्राओं का धन्यवाद किया और भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों में सहयोग करने को कहा।
नमामि गंगे के सदस्यों सहित रमेश चंद्र जोशी, नवीन राय व रमेश जोशी को विशेष सहयोग के लिए सम्मानित भी किया गया।
महाविद्यालय लोहाघाट , राजकीय पालीटेक्निक लोहाघाट, विवेकानंद के छात्र- छात्राओं ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, जिसमें मंजू, गरिमा,सुनीता, भावना , गरिमा, ममता, भावेश, मिताक्षी, सपना, हिमानी, पंकज, दया , ज्योति शिवम् ,अमित, पूजा सभी का अतुलनीय योगदान व सहयोग रहा।