चम्पावत जिले के पाटी ब्लॉक क्षेत्र में रा०उ०मा०निलौटी विद्यालय को कलस्टर राजकीय इण्टर कॉलेज विद्यालय पाटी में समलित किए जाने पर समस्त ग्रामीणों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी कार्यालय व जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जंगपांगी जी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही भरोसा दिलाया गया कि अभिभावको की अनुमति के बिना यह नहीं किया जाएगा। तो वही ग्रामवासियों ने कहा कि सड़क से लेकर मुख्यालय तक की भी लड़ाई लड़नी पड़ेगी तो हम सब ग्रामवासी साथ मिलकर संघर्ष करेंगे लेकिन राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निलौटी को क्लस्टर विद्यालय में शामिल नहीं होने देंगे।
