चंपावत। पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून के निर्देशानुसार मादक पदार्थों में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा नशा उन्मुलन हेतु जनजागरुकता कार्यक्रम चलाकर अधिक से अधिक लोगो को जागरूक किये जाने हेतु प्रदेश स्तर पर दिनांक- 01.05.2024 से 02 माह का नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 15.05.2024 को सोनू सिंह, प्रभारी ए0एन0टी0एफ0 चंपावत के नेतृत्व में पुलिस टीम व राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम टीम द्वारा अटल उत्कृष्ट शहीद राहुल रैंसवाल राजकीय इंटर कॉलेज चंपावत के छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरुक करते हुए उनसे बचने के तरीकों के बारें मे जागरूक किया गया । साथ ही सभी को अपने जीवन में कभी भी नशा न करने हेतु प्रेरित किया गया तथा बताया गया कि किस प्रकार नशे के सेवन से व्यक्ति का मस्तिष्क, शरीर एवं सम्पूर्ण जीवन बर्बाद हो जाता है। सभी छात्र-छात्राओं को देवभूमि को नशामुक्त बनाने के लिए इस अभियान को सफल बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई तथा चरस/ स्मैक/ शराब व अन्य अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/ तस्करी करने वाले लोगों के सम्बंध में तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की गई । इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओ को नशे से बचाव सम्बन्धी पम्पलेट तथा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम विभाग के सहयोग से विद्यार्थियों को खेल सामग्री वितरित की गई।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!