चम्पावत । आज दिनाँक 6 जुलाई 2023 को विज्ञानशाला इंटरनेशनल द्वारा नवनिर्मित प्रयोगशाला का उद्घाटन UCOST Director General प्रोफेसर दुर्गेश पंत जी ने किया| प्रोफेसर पंत ने कहा कि यह प्रयोगशाला छात्र-छात्राओं के विचारों को योग्य मॉडल बनाने में सक्षम साबित होगी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर चंद्र राम जी ने की| इस कार्यक्रम में विज्ञानशाला के संस्थापक डॉ विजय वेणुगोपालन, डॉ प्रह्लाद अधिकारी ने भी अपने विचार रखे| डॉ विजय ने कहा कि विज्ञान व प्रौद्योगिकी की यह लैब महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी| कार्यक्रम का संचालन डॉ बी.पी. ओली जी ने की| इस कार्यक्रम में डॉ प्रणीता नंद, डॉ जगदीपक, डॉ अनिता, डॉ के के पंत एवं समस्त प्राध्यापक मौजूद रहे| कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं दिया, दीपा, पंकज, हिमानी, अंजलि, नीलम, प्रदीप आदि उपस्थित थे|

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *