लोहाघाट ।प्रमुख समाज सेविका एवं पतंजलि योगपीठ की जिला महामंत्री सोनिया आर्या ने बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के प्रति महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि बेटियां श्री व लक्ष्मी का प्रतीक होती हैं। जिस घर में यह जन्म लेती हैं, वहां वह अपने साथ सुख, शांति और समृद्धि लेकर आती हैं।उन्होंने बेटा बेटी के जन्म को ईश्वरीये देन बताते हुए कहा कि बेटियां तो कुल का दीपक होती हैं। उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दिए जाने से बेटी दूसरे के घर में जाने के बावजूद भी माता-पिता की पहले की ही तरह उतनी ही चिंता करती है। यह उन्हें ईश्वरीय गुण प्रकृति से मिला है। आज बेटियां जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने स्वयं अपना उदाहरण देते हुए कहा कि वह अपने को इतनी भाग्यशाली मानती हैं कि उनकी दो बेटियां ही हैं।
इस अवसर पर सोनिया जी ने महिलाओं को स्वस्थ रहने के भी टिप्स दिए कहा महिलाओं को नित्य योग एवं प्राणायाम के अलावा प्रकृति से जुड़े रहने की नसीहत दी। उनका कहना था कि महिलाओं की कोख में ही बच्चों को शिक्षा व संस्कार मिलते हैं। उन्होंने बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कारों पर भी जोर दिया तथा उन्हें मोबाइल से दूर रहने की भी नसीहत दी। उन्होंने मोबाइल से चिपके रहने से स्वास्थ्य व मस्तिष्क पर पड़ने वाले कुप्रभाव से भी अवगत कराया कहा उन्हें अपने बच्चों पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने बच्चों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को देखते हुए माता-पिता की यह जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि वह रोज इस बात की निगरानी रखे उनका बच्चा कहां और क्या कर रहा है?