चंपावत। चंपावत क्षेत्र के नामी शिक्षण संस्थान U.C.S.S स्कूल का CBSE का इंटर और हाई स्कूल का परिणाम शानदार रहा। जहा CBSE ने अपना रिजल्ट घोषित कर दिया है। 2024 में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में U.C.S.S स्कूल का हाईस्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। हाई स्कूल में मयंक मेहर ने 92% अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आयुष टम्टा 88% के साथ द्वितीय अक्षांशु पंत 86% के साथ तृतीय तथा रमेश चंद्र एवं सुमन भट्ट ने 85% अंकों के साथ चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
इंटर में बबीता जोशी ने 90% अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा मनीषा जोशी ने 80% अंकों के साथ द्वितीय और सिमरन मेहता ने 78% के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक एडवोकेट श्याम सिंह कार्की, विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी तथा समस्त स्टाफ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।