लोहाघाट। ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना रीप के सहयोग से जनपद चंपावत के चारों विकास खंडों में यू एस आर एल एम के तहत गठित तथा रीप अनुबंधित 09 महिला आजीविका सकुल संघों में नियुक्त स्टाफ हेतु अभिमुखीकरण क्षमता विकास प्रशिक्षण का आयोजन लोहाघाट स्थित एक स्थानीय होटल में किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य संदर्भ व्यक्ति प्रकाश पाठक, सुमित कुमार, सचिन चंखवान, अतुल सिरस्वाल , हिमांशु द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं को रीप परियोजना के उद्देश्य, लक्ष्य समूह, कार्यक्षेत्र व गतिविधियों से अवगत कराते हुए परियोजना के तहत अनुश्रवण एवं मूल्यांकन प्रक्रिया, समुदाय आधारित संगठनों के सुशासन,व्यवसाय, मार्केटिंग, गरीबतम परिवारों हेतु उद्यम विकास गतिविधियां, सामुदायिक उपार्जन प्रक्रिया, उपार्जन हेतु आवश्यक दस्तावेज,संकुल संघो में उप समितियों का गठन व ढांचा तथा कार्य , संघ के वित्तीय दस्तावेज,संघ में नियुक्त स्टाफ के कार्य दायित्व और ज्ञान प्रबंधन आदि पर स्टाफ की क्षमता वृद्धि की गई!
प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला थिमेटिक विशेषज्ञ कैलाश चंद्र द्वारा स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन व संकुल स्तरीय संघो के मध्य अंतर्संबंधों व कार्यप्रणाली को स्पष्ट किया गया,
रुरल बिजनेस इनक्यूबेटर चंपावत के प्रबंधक पंकज बिष्ट ने ब्राडिंग, पैकेजिंग, उत्पाद का मूल्यवर्धन, औन लाईन मार्केटिंग, लाइसेंस प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी!
यहाँ पर जिला परियोजना प्रबंधन इकाई रीप चंपावत के जिला प्रबंधक शुभंकर कुमार झा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को परियोजना गतिविधियों के बेहतर क्रियान्वयन व प्रबंधन हेतु प्रेरित करते हुए जिला, ब्लॉक व संघ स्तर पर आपसी समन्वयन पर जोर दिया, जिससे परियोजना कार्यो का लाभ लक्ष्य समूह को मिल सके
प्रशिक्षण कार्यक्रम में 09 संकुल संघो में नियुक्त समस्त स्टाफ, लोहाघाट,पाटी व बाराकोट के ब्लॉक मिशन मैनेजर व ब्लाक स्तरीय रीप स्टाफ सहित कुल 52 कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया