लोहाघाट । सीएम पुष्कर धामी की सुडौल हेल्थ एवं माथे की चमक का राज ठाटा गाव में उस समय खुल गया जब वे अपनी अति व्यस्त दिनचर्या एवं दिनभर लोगों के बीच रहने के बावजूद वह तड़के उठ कर काफी ठंड में घूमने के लिए निकल कर प्रकृति से आत्मसात करने लगे। पार्टी के गांव चलो अभियान के तहत गुमदेश के ठाटा गांव में रात्री प्रवास के दौरान देर तक लोगों के बीच संबाद में व्यस्त रहने के बावजूद मुख्यमंत्री अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए सुबह प्रकृति से आत्मसात करने निकल पड़े। वहाँ से चमकता एवं दमकता नागाधिराज हिमालय को देर तक प्रणाम करते हुए गोशाला में जाकर गौमाता के चरण स्पर्श कर उन्हें सहलाया। एक स्थान में ओखली में धान कूट रही बैंनी का स्वयं मूसल से धान कूट कर उसका सहयोग किया। भ्रमण के दौरान अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर ग्रामीणों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। इस दौरान उन्होंने बच्चों को खूब अपना लाड़ , प्यार एवं दुलार बांटने के साथ बुजुर्ग महिलाओं को उस समय सुखद आश्चर्य की अनुभूति हुई जब उन्होंने मां की तरह चरण स्पर्श कर उन्हें अपना सम्मान दिया। भ्रमण में उन्होंने टी पी स एग्रो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इस गांव में तैयार किए जा रहे शुद्ध खोये एवं पनीर का स्वाद चख कर कहा कि उन्हें देहरादून में रहते हुए ऐसा जैविक एवं शुद्ध मावा व पनीर कहा खाने को मिलता है! इस दौरान सीएम ने गांव में हो रहे विकास कार्यो को भी देखा, वे इस बात से खुश हुए की इतने दुरस्त गांव में भी सभी विकास के कार्य ठोक पीट कर करने के साथ लोगों ने अपने गांव को मॉडल विलेज की शक़्ल दी है। ऐसे गांव को छोड़कर कौन मैदानी क्षेत्रो में जाकर भीड़ का हिस्सा बनेगा? उन्होंने इस कार्य के लिए जहा ग्राम प्रधान मोहित पाठक को शाबाशी दी वही इस गांव में उद्यम स्थापित कर लोगों को रोजगार देने के लिये प्रदीप शर्मा की भी पीठ थपथपाई। मुख्यमंत्री ने अपनी सेहत का राज खोलते हुए कहा कि दिनभर उड़कर चलने तथा बैठ कर दौड़ने की दिनचर्या में यदि सुबह प्रकृति से आत्मसात करना हर किसी की दिनचर्या का अंग होना चाहिए। रोज हिमालय के दर्शन करने से उन्हें अपार आत्मशांति, दृढ़ निश्चयी बनने एवं किसी भी कार्य के प्रति समर्पण भाव से करने की प्रेरणा मिलती है। इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के अकेलेपन का खूब लाभ उठाकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीण मुख्यमंत्री की सादगी एवं सरल व्यवहार से काफी प्रभावित हुए। बाद मे मुख्यमंत्री ने गांव में प्रदीप शर्मा द्वारा बनाए गए माउंट क्राउन होम स्टे का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार गांव के लोग गांव में ही उद्यान करें तो पलायन की नौबत ही नहीं आएगी। इस मौके पर जिलाधिकारी नवनीत पांडेय एवं सीडीओ संजय कुमार भी मौजूद थे ।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *