लोहाघाट। देवीधार में चल रहे देवी महोत्सव में आज वन विभाग की ओर से उपलब्ध किए गए पेड़ों का आईटीबीपी के जवानों द्वारा रोपण किया गया। पंतनगर से आए राज कुमार गोयल उर्फ पप्पूवाला द्वारा यहां कन्या पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया गया। महोत्सव में संचालित विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों में सहयोग देने वाले शिक्षकों को समारोह पूर्वक पुरस्कृत किया गया। महोत्सव में हुई सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में रूमझूमा रामलीला कमेटी एवं कुमाऊं लोक संस्कृति कला केंद्र के कलाकारों की प्रस्तुति बेहद सराहनीय रही। यहां चल रही बच्चों की फुटबॉल प्रतियोगिता में कलीगांव की टीम ने रायकोट की टीम को पराजित कर प्रतियोगिता में अपना कब्जा कर लिया। आज महोत्सव के दौरान हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए। शिक्षक नरेश राय एवं महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष जीवन मेहता के संचालन में विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम भी घोषित किए गए तथा विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। देवीधार में सोमवार को रायनगर चौड़ी, डैंसली एवं कलीगांव से देवी रथयात्राएं निकलेंगी, जिसे देखने के लिए आयोजकों द्वारा भारी भीड़ उमड़ने का दावा किया जा रहा है। आज तीनों ही गांवों में रात भर देवी जागरण किया गया। रायनगर चौड़ी में स्वर्गीय कृष्ण चन्द्र राय लोहाघाट की धर्मपत्नी माया राय द्वारा यहां के मंदिर में विशाल भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें गांव के सभी लोगों द्वारा प्रसाद स्वरूप भोजन किया गया।