रीठासाहिब । लधियाघाटी क्षेत्र को नशा मुक्त करने की पुलिस की मूहिम जारी है। शुक्रवार की रात को बुडुम चौकी के पास थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस द्वारा की गई चेकिंग के दौरान खटीमा निवासी एक व्यक्ति से 410 ग्राम चरस बरामद की गई । आरोपी यूट्यूबर भी बताया जा रहा है। जिसका कहना है कि वह इस चरस को खटीमा ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम मे हेड कांस्टेबल हरीश नाथ, पूरन नाथ ,सिपाही मनोज कुमार, शाकिर अली व वीर सिंह शामिल थे।
इधर पुलिस ने पहली बार लधियाघाटी क्षेत्र में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए उनकी 15 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ आयोजित की गई। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने प्रथम तीन स्थान पर रहे युवाओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया । उन्होंने युवाओं को सेना, अर्धसैनिक बल, एवं पुलिस में भर्ती के टिप्स भी दिए कहां यदि युवा नशे से दूर रहें तो वह अपनी क्षमता से आसमान छू सकते हैं। इस अवसर पर मां नंदा देवी विद्यालय में जागरूकता शिविर भी आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।