लोहाघाट। अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय में जहां विशेष चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, वहीं रविवार के दिन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी शुद्धिदानंद जी महाराज द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने की पहल की गई है। चिकित्सालय के प्रभारी स्वामी एक देवानंद जी महाराज के नेतृत्व में रविवार को नौगांव रेगडू में शिविर लगाकर 172 रोगियों का उपचार किया गया। जिसमें 72 लोगों की दन्त चिकित्सा आठ लोगों के दांत बनाने के साथ एक सौ अन्य प्रकार के रोगियों का उपचार किया गया। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ सुदीप्त दत्त, डॉ अनीद डे, डॉ श्रुति वाइन द्वारा कुशलता से दंत रोगियों का उपचार किया गया जिसमें अभिजीत गायपुत्र, गौतम वाइन, नंदिता वाइन, गौतम मायती, देवासीष दास, पंकज, मनोज, सतीश, अनिल, कमल ने सहयोग किया। जबकि फिजिशियन डॉ अनुज सिंह राणा ने 100 विभिन्न प्रकार की रोगियों का उपचार किया। यहां दमा, पेट, शरीर दर्द महिलाओं में श्वेत प्रदर, खून की कमी, जोड़ों का दर्द के रोगी अधिक पाए गए। ग्रामीणों ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। मालूम हो कि मायावती अस्पताल में कोलकात्ता से आए दंत रोग चिकित्सकों की आठ सदस्यीय टीम द्वारा दांत के रोगियों को बड़ी राहत देने के साथ नए दांत भी लगाए जा रहे हैं जिनका सैकड़ो लोग लाभ उठा रहे हैं ।