कोतवाली चम्पावत पुलिस द्वारा 2 अलग अलग स्थानों से अवैध शराब 15 बोतल देशी मसालेदार शराब माल्टा मार्का व 52 ट्रेटा पैक माल्टा देशी मसालेदार शराब, एवं 1 हाफ अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक महोदय चम्पावत के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है उक्त के क्रम में दिनांक 08.07.2025 को कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया है, जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस की भिन्न-भिन्न टीमों द्वारा 02 अलग अलग मामलों में दो अलग-अलग स्थानों से अवैध शराब की तस्करी करते हुए अभियुक्त मनोज सिंह पुत्र खीम सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी ग्राम बिलौटा सौन पोo धामीसौन कोतवाली चम्पावत, को ललूवापानी रोड चम्पावत से 15 बोतल देशी मसालेदार शराब माल्टा मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। एवं अभियुक्त कुंदन सिंह पुत्र गिरधर सिंह उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम पुनेठी थाना व जनपद चम्पावत को गौडी रोड चम्पावत से 52 टेट्रा पैक माल्टा देशी मसालेदार शराब व 01 हाफ अंग्रेजी शराब royal stag के साथ गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त दोनों मामलों में कोतवाली चम्पावत में FIR No. 32/2025 धारा- 60(1)/72 एवं FIR No. 33/2025 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

