चम्पावत। प्रदेश में जंगल की आग को रोकने में लापरवाही बरतने पर मुख्यमंत्री धामी ने कड़ा एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर बनाग्नि की घटनाओं पर लापरवाही बरतने पर शासन ने 11बन कर्मियों को निलंबित तथा चार को संबध तथा दो बन कर्मियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। वही निलंबित बनकर्मियो में चंपावत जिले के भी तीन बनकर्मी शामिल हैं जिनमें एक बन दरोगा तथा दो वन आरक्षी शामिल है वही शासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से बनकर्मियो में हड़कंप मच गया है।