चंपावत जिले के बाराकोट के जीजीआईसी काकड़ में प्रवक्ताओं की कमी को लेकर अभिभावकों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने जल्द रिक्त पदों की नियुक्ति न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
शुक्रवार को जीजीआईसी काकड़ में प्रधानाचार्य ममता पाटनी की अध्यक्षता पर अभिभावक संघ की बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम सर्वसम्मति से प्रिया पंत‌ अध्यक्ष, ममता पाटनी उपाध्यक्ष, हेमा देवी कोषाध्यक्ष, सुमन लता मुरारी सचिव, भुवन लाल मंत्री, उपमंत्री मीना देवी और संरक्षक प्रहलाद सिंह अधिकारी को चुना गया। अभिभावकों ने स्कूल में 15 साल से स्थाई प्रधानाचार्य का पद रिक्त है और इसके साथ ही अंग्रेजी प्रवक्ता, भूगोल, भौतिक विज्ञान, हिन्दी, जीव विज्ञान, राजनीतिक विज्ञान, सहायक अध्यापक अंग्रेजी,अनुसेवक आदि के पद रिक्त चल रहे हैं। संरक्षक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने प्रवक्ताओं की मांग के लिए डीएम और सीईओ से मांग की है। उन्होंने कहा कि जल्द अगर रिक्त पदों पर नियुक्ति न हुई तो समस्त अभिभावकों के साथ आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर उप जेष्ठ प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली, हेमा जोशी, शांति जोशी, मीना देवी, पुष्पा देवी, सरस्वती देवी,दयाल सिंह, मुकेश सिंह, भुवन सिंह आदि मौजूद रहे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!