चंपावत। क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद एवं तीसरी बार चंपावत विधानसभा से रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करने वाले सांसद अजय टम्टा को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान देने के लिए चारों ओर से मांग होने लगी है।टम्टा की पार्टी संगठन व कार्यकर्ताओं में ऐसी छवि बनी रही है कि इन्होंने कभी भी अपने को गुटीय राजनीति से दूर रखते हुए उसे पनपने का अवसर नहीं दिया। अपने आत्मीय स्वभाव, मृदुभाषी एवं हर व्यक्ति को सम्मान देने वाले अजय के बारे में लोगों का कहना है कि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने से न केवल अनुसूचित जातियों के साथ सभी का मनोबल बढ़ेगा बल्कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को एक ऐसा मजबूत भरोसे का साथी मिल जाएगा जो भारत सरकार में उत्तराखंड का मजबूती से पक्ष रक्ष सके। चंपावत विधानसभा के चुनाव संयोजक एवं युवा भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक का कहना है कि समाज के हर वर्ग से टम्टा को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की मांग प्रमुखता से उठी है तथा इस संबंध में लोगों ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक अपनी भावनाएं पहुंचाई है।