लोहाघाट। पीडब्लूडी लोहाघाट की कार्यप्रणाली पर लोहाघाट में लोगों में काफी नाराजगी है विभाग लोगों की समस्या का समाधान करने को तैयार नहीं है। शनिवार को लोहाघाट के कोली पुल निवासी सतीश पुनेठा व अन्य लोगों ने बताया पीडब्लूडी लोहाघाट ने लोहाघाट हल्द्वानी मार्ग में कोली पुल के पास बरसो बाद कलमठ निर्माण का कार्य किया लेकिन विभाग ने कलमठ को सड़क से एक फीट ऊपर उठा दिया लोगों ने कहा अपनी गलतियों को छुपाने के लिए विभाग ने मिट्टी से ढक दिया है जिस कारण बरसात होने पर अत्यधिक कीचड़ हो रही है। जिसमें कई दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो गए हैं।तथा धूप आने पर वाहनों के चलने से उड़ने वाली धूल उनके प्रतिष्ठान में जा रही है। इसके अलावा नालियां बंद होने से पानी कलमठ में न जाकर सड़क से बहता हुआ कोली पुल को तालाब में बदल रहा है। जिस कारण लोगों व वाहन चालकों को काफी दिक्कतें हो रही है तथा वाहनों को भी नुकसान पहुंच रहा है लोगों में पीडब्ल्यूडी लोहाघाट के खिलाफ काफी आक्रोश है उन्होंने कहा पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बताने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है सिर्फ आश्वासन दिए गए हैं लोगों ने कलमठ में डामरीकरण करने तथा कोली पुल में पानी निकासी के उपाय करने की मांग की है साथ ही चेतावनी दी है। अगर जल्द मांग नहीं मानी गई तो पीडब्लूडी लोहाघाट के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा लोगों ने कहा जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री व डीएम के द्वारा मानसून से पहले बंद पड़ी नालियों को खोलने व सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए हैं लेकिन पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। पीडब्लूडी के अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहे हैं लोगों ने कहा लोहाघाट नगर के अधिकांश नालियां बंद पड़ी है या क्षतिग्रस्त हुई है लोगों ने मुख्यमंत्री से ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है जिन्हें जनता की समस्या से कोई लेना-देना नहीं है।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!