चंपावत। स्वत्थान एवं लडवाल फाउंडेशन द्वारा जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को समारोह पूर्वक सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। जिले की मेधाओं को तराशने के लिए फाउंडेशन द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत नौ वर्ष पूर्व की गई थी, जिसका परिणाम यह निकला है कि अब चंपावत जिले के गर्भ से प्रतिभाएं निखर कर सामने आ रही हैं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि जिले की प्रतिभाएं उभरने के साथ छात्राएं सबको पछाड़ कर आगे बढ़ रही हैं। जीवन का ऊंचा लक्ष्य निर्धारित करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा इसमें शॉर्टकट का कोई स्थान नहीं होता है। आज के समय में प्रतिभाओं को अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए हर तरफ द्वार खुले हुए हैं। उन्होंने प्रतिभाओं को तराशने में लडवाल फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र लडवाल के प्रयासों को सराहा। विशिष्ट अतिथि एसपी अजय गणपति ने कहा लगन से गगन छुआ जा सकता है। इसकी शक्ति व सामर्थ्य तो शिक्षकों से ही मिलती है, जो हमारे व्यक्तित्व को तरासते हैं। उन्होंने जीवन में सफलता के कई टिप्स देते हुए छात्र-छात्राओं से पुलिस सेवा को भी अपनाने पर इसलिए जोर दिया कि विपत्ति के समय व्यक्ति भगवान के अलावा पुलिस और डॉक्टर को ही याद करता है। उन्होंने नशे के विरुद्ध छात्रों को आगाह किया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधानाचार्य डॉ बी सी जोशी के संचालन में हुए समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं व उनके शिक्षकों व प्रधानाचार्यो को सम्मानित किया गया तथा डॉ शरद जोशी द्वारा लिखित पुस्तक का भी लोकार्पण किया गया।
सीईओ एम एस बिष्ट ने कहा सरकारी शिक्षा में एक छात्र पर ₹12000 प्रति माह व्यय किए जाते हैं इसके बावजूद भी समय का महत्व न समझने से यहां के छात्र पीछे रह जाते हैं। समारोह के संयोजक नरेंद्र सिंह लड़वाल ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के भीतर छुपी हुई प्रतिभा एवं सकारात्मक ऊर्जा का दोहन कर स्वस्थ व सफल समाज का निर्माण करना है। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख लक्ष्मण सिंह लमगड़िया ने लडवाल के प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अब सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को उभरने का अवसर मिला है। कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी सतीश चंद्र पांडे, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, ब्लॉक प्रमुख विनीता फर्त्याल, कृष्णा अधिकारी,अमरनाथ वर्मा आदि तमाम प्रमुख लोग मौजूद थे। इससे पूर्व फाउंडेशन की ओर से नीलावती आमा,हेमा मेहता, सुनीता लडवाल , प्रबंध निदेशक गरिमा लडवाल,जीवन जोशी, डॉ महेश ढेक ने सभी का स्वागत किया।

हिमांशु मिश्रा को 51हजार, रितेश कुमार ,अनामिका सकलानी , शुभम पांडे ,यश अवस्थी सभी को 31-31 हजार रुपए, दीपांशु गोस्वामी, अमन महर, रविंद्र धोनी सभी को 21-21हजार, मयंक जोशी को 11हजार,अंकित चौड़ाकोटी,दीपा नरियाल को 5-5 हजार,आयुष शर्मा, अंकिता चौड़ाकोटी , दीपा नरियाल को 3-3 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया।

चंपावत। समारोह में शिक्षकों एवं छात्रों का ध्यान उस समय डीएम की ओर चला गया, जब उन्होंने अपनी ओर से जीआईसी बापरू के विलक्षण प्रतिभा के धनी शिक्षक प्रकाश चंद्र उपाध्याय को पुरस्कार देते हुए कहा कि यह सम्मान मेरी ओर से आपकी सेवा और समर्पण भाव के लिए है।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *