लोहाघाट।मंगलवार से देश में चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो गए हैं। नवरात्रि के प्रथम दिन लोहाघाट क्षेत्र के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोहाघाट के प्रसिद्ध रिसेश्वर महादेव मंदिर ,शीतला माता मंदिर में सवेरे से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने लगी। दूर-दूर क्षेत्रों से पहुंचे भक्तों ने बारी-बारी से पूजा अर्चना कर क्षेत्र व परिवार की सुख समृद्धि की कामना के लिए माता की पूजा करी तथा ब्राह्मणों के द्वारा पाठ पड़वाया। वहीं क्षेत्र के प्रसिद्ध रामेश्वर व पंचेश्वर धाम में भी भक्तों का रेला उमड़ा जहां रामेश्वर धाम में अल्मोड़ा , पिथौरागढ़ व चंपावत जिले के हजारों श्रद्धालुओ ने सरयू और रामगंगा नदी के पवित्र संगम में डुबकी लगाकर रामेश्वर महादेव के दर्शन करें तो वहीं नेपाल सीमा से लगे पंचेश्वर धाम में सरयू व महाकाली नदी के संगम में चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के अलावा नेपाल राष्ट्र के हजारों श्रद्धालुओं ने भी आस्था की डुबकी लगाई तथा चौखाम बाबा के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया। पंचेश्वर संगम में विशाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दूर क्षेत्र से पहुंचे व्यापारियों ने अपनी दुकानें सजाई थी। मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी भी करी। वहीं नवरात्रि को लेकर भक्तों में काफी जोश देखने को मिला। क्षेत्र के प्रसिद्ध पंडित मदन कलोनी ने लोगों को नवरात्र पर्व के महत्व के बारे में बताते हुए क्षेत्र वासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। उधर बाराहीधाम देवीधुरा, बाराकोट के लड़ीधूरा, दिगालीचोड़ के अखिलतारिणी सहित सभी मंदिरों में सुबह से ही काफी भीड़ रही।