रीठासाहिब। पुलिस द्वारा लधिया घाटी क्षेत्र में नशा एवं नशेबाजों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के परिणाम सामने आने लगे हैं। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट द्वारा यहां के युवाओं को नशे से दूर रखते हुए उन्हें खेल एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों में शामिल कर पुलिस व सेना में भर्ती के लिए प्रेरित करने के प्रयास सफल होते जा रहे हैं। हाल ही में हुई सेना की अग्निवीर चयन प्रक्रिया में यहां के 11 युवाओं का चयन हुआ है। इन सभी युवाओं को आज थानाध्यक्ष द्वारा समारोह पूर्वक सम्मानित किया तथा भविष्य में इस प्रयास को जारी रखने की भी बात कही गई। रीठा साहिब में आयोजित संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में सभी ने थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की । इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य बोला सिंह बोरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश बोहरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष नवीन रसीला, व्यापार संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी डब्बू बोहरा, पनीराम आर्या आदि ने कहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में नई पहल शुरू किए जाने से क्षेत्र में केवल नशा एवं नशेबाजों का उन्मूलन हुआ है नहीं हुआ है बल्कि यहां के युवाओं में नई सोच भी पैदा हुई है जो अपने भविष्य के प्रति अब चिंतित हैं। समारोह में एसआई देवेंद्र बिष्ट,एच/सी राजेंद्र प्रसाद, हरिश्चंद्र तथा सिपाही मनोज कुमार भी मौजूद थे ।