लोहाघाट। गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब में चल रहे मेले को लेकर चकरपुर बनखंडी मंदिर में खटीमा गुरुद्वारा , सुखीडांग में गुरुद्वारा श्री नानकपुरी टांडा , लोहाघाट के समीप बंदेलाढेक समेत नलिया चौकी में शाहजहांपुर बांदा, पूरनपुर , लखीमपुर , पोखरी में नानकमत्ता साहिब के अलावा रीठा साहिब में नानकमत्ता के हरदेव सिंह , केवल सिंह , मझोला के अमर सिंह ढिल्लो , कुलविंदर सिंह द्वारा यहां लंगर सेवा , दिल्ली के सहनी साहब द्वारा चाय पास्ता मकरौनी की सेवा जबकि सिंह सभा खालसा दल नानकमत्ता की ओर से जूते गठरी सेवा , अजीत सिंह की ओर से आवासीय सेवा, अजीतपाल सिंह एवं ज्ञानी सोनू द्वारा मंच संचालन सेवा तथा ग्राम पूर्णनापुर एवं ग्राम सुनपहार, खटीमा की और से पार्किंग सेवा दी जा रही है। भारी भीड़ के चलते कल रात ही पार्किंग फुल हो गई थी। विद्युत विभाग की ओर से बी. बी गहतोड़ी विद्युत व्यवस्था , जल संस्थान के अभियंता पी. एन पुनेठा द्वारा रास्तों में चल रहे लंगर एवं गुरु घर में पेयजल व्यवस्था की जा रही है । गुरु घर में चौबीसों घंटे लंगर एवं चाय सेवा चली हुई है।