पी जी काँलेज में कौशल विकास के लिए छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक।
लोहाघाट। उत्तराखंड सरकार द्वारा बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवक एवं युवतियों को कौशल विकास में उन्हें इतना संक्षम बनाया जा रहा है जिससे वे स्वयं को ही नहीं रोजगार से जोड़ने के अलावा दुसरों को भी रोजगार देने का माध्यम बन सकें। यह बात पी जी काँलेज में छात्र – छात्राओं को जागरूक करते हुए मुख्यमंत्री के सोसल मीडिया सलाहकार एवं जीआईसीटी के सी ई ओ विवेक सिंह ने कही। उन्होंने कहा हर व्यक्ति में प्रतिभा छुपी रहती है वह अपनी रुचि एवं लगन के अनुसार कौशल विकास के जरिए प्रतिभा को तराश कर अपने को इतना सक्षम, सबल एवं योग्य बनाएं कि जिससे उनकी अपनी विशिष्ट पहचान बन सके। केंद्र व राज्य सरकार ने मिलकर युवाओं का विभिन्न माध्यमों से कौशल विकास किया जा रहा है जहां उन्हें आगे बढ़ने के अपार अवसर मौजूद हैं।
इस अवसर पर उत्तराखंड संकल्प कौशल विकास के विषय विशेषज्ञ रोहित मैरी, मैनेजर प्रोजेक्ट राजेंद्र सिंह वल्दिया ने कहा ऐसे युवक एवं युवतियों की राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं जहां उनकी प्रतिभा की परख उन्हें ऊंचे मुकाम पर पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करती है। इस दफा प्रतियोगिता में चयनित प्रतियोगियों को फ्रांस जाने का भी अवसर मिलेगा। संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ कमलेश शक्टा ने किया। इससे पूर्व प्राचार्य प्रोo संगीता गुप्ता ने अतिथियों का महाविद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों के अलावा विज्ञान वर्ग के सभी छात्र – छात्राओं ने कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ एस पी सिंह, डॉ नम्रता दयाल, डॉ बी एस मौनी, सुनील कुमार छात्र संघ के नीरज शक्टा भी मौजूद थे।