लोहाघाट। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल लोहाघाट की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया है । मुख्य अतिथि पिथौरागढ़ के प्रमुख व्यवसाई एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा भारत में व्यापारियों का ऐसा सशक्त संगठन है जो प्रतिदिन लाखों लोगों के संपर्क में रहता है। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई दी। वरिष्ठ व्यापारी गणेश खर्कवाल की अध्यक्षता एवं निवृत्तमान अध्यक्ष भैरव राय के संचालन में हुए कार्यक्रम में संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष नवीन वर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष जुकरिया, उपाध्यक्ष दिनेश सुतेड़ी,” दानु, महामंत्री विवेक ओली, एवं कोषाध्यक्ष टीका देव खर्कवाल को समारोह पूर्वक शपथ दिलाते हुए वर्मा ने ऑनलाइन ट्रेड का विरोध करते हुए कहा कि इससे छोटे व्यापारियों के हक मारे जा रहे हैं। संगठन के प्रांतीय पदाधिकारी हर्षवर्धन अग्रवाल, शंकर वर्मा, प्रकाश मिश्रा, वैभव अग्रवाल ,एमपी सेमवाल ,प्रमोद गोयल, हर्षवर्धन पांडे ने नए व्यापार संघ के पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी हालत में व्यापारियों का शोषण व उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी को अपनी शुभकामनाएं दी ।
नवनिर्वाचित व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह संगठनात्मक शक्ति के बल पर व्यापारी के हितों के अलावा सामाजिक कार्यों में अपनी शक्ति केंद्रित करेंगे। इस अवसर पर निव्रतमान अध्यक्ष भैरव राय को प्रांतीय संगठन मंत्री घोषित कर तथा लोहाघाट व्यापार संघ का विस्तार करते हुए अन्य सभी पदाधिकारी को भी शपथ दिलाई गई ।इस से पूर्व समारोह में उपस्थित सभी व्यापारियों ने संकल्प गीत दोहराया तथा पूर्व अध्यक्ष भूपालमेहता ,नवीन खर्कवाल, निवृर्तमान चेयरमैन गोविंद, वर्मा शैलेंद्र, राय विपिन वर्मा, राजू गड़कोटी, ख़िलानंद जुकरिया, हरीश चंद्र पांडे ने प्रांतीय पदाधिकारियो का माल्यापर्ण एवम उन्हें सॉल भेट कर उनका स्वागत किया। लोहाघाट व्यापार मंडल का सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न करने के लिए पूर्व अध्यक्ष भूपाल मेहता, नवीन वर्मा और गणेश खर्कवाल को प्रांतीय पदाधिकारियो ने बधाई दी।