विश्व प्रसिद्ध, लोहाघाट, अद्वैत आश्रम मायवती एवं स्वामी विवेकानन्द राजकीय पी. जी. कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में महामनीषी स्वामी विवेकानन्द जी का युवा भारत के युवाओं को दिये गये संदेश पर आधारित राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें चार सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया l लोहाघाट पी. जी. कॉलेज की छात्रा दीपशिखा राय, ज्योतिरादित्य राय एवम् एस. एन.जे. एन. पी. पी. कॉलेज हरिद्वार के वैभव कुमार पहले तीन स्थान में रहे वही प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के 50 ऐसे छात्र-छात्राओं का चयन किया गया जिन्हें अद्वैत आश्रम मायावती की 125 वीं स्थापना दिवस पर आयोजित दो दिवसीय युवा सम्मेलन में भाग लेने का अवसर मिला था l महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता ने बतौर मुख्य अथिति पुरस्कार वितरण करते हुए कहा की उन्हें इस बात पर विशेष प्रसन्नता हुई की स्वामी जी के नाम से संचालित पी. जी. कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ के प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने आगे कहा कि हम लोग कितने भाग्यशाली है की हमारी भूमि में स्वामी विवेकानन्द जी के चरण पड़ने से यह स्थल दिव्य व भव्य बन गया है यही वजह है कि अद्वैत आश्रम मायावती देश एवं विदेश के युवाओं के लिए ऐसे विचारों का स्रोत बना हुआ है जहां के संपर्क में आने वाले मानव, महामानव बनाते जा रहे है l कार्यक्रम की विशिष्ट डॉ. अपराजिता एवं डॉ. बी. के. ओली ने भी अपनी शुभकामनाएँ दी l कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एवं राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रकाश लखेड़ा ने मुख्य अथिति सहित सभी का स्वागत करते हुए कहा की स्वामी विवेकानन्द जी के संदेशों एवं प्रेरणाओं से युवाओं में ऐसी लगन एवं तरंग पैदा होती है कि जिससे उनमें गगन छूने की स्वतः ही स्पूर्ति पैदा हो जाती है l इस मौके पर विभिन्न विभिन्न महाविद्यालयों/पॉलीटेक्निकल संस्थान के प्रतिभागियों ने डॉ. लखेड़ा का धन्यवाद दिया की जिन्होंने उन्हें इस मार्ग में चलने के लिए प्रेरित किया l कार्यक्रम में डॉ. एस. पी. सिंह, डॉ. कमलेश शक्टा, डॉ. अर्चना त्रिपाठी, डॉ. सीमा नेगी, डॉ. मीना जोशी, डॉ. दिनेश राम, डॉ. भूप सिंह धामी, मीना मेहता आदि लोग उपस्थित थे l इन्हें किया गया सम्मानित l संजना बिष्ट, प्रियंका चंद, अंजलि अधिकारी, दीपांशु जोशी, गीता, हिमांशु चंद रजवार, मनोज जोशी, कविता रावत, लोकेश ओली, मुकेश कुमार, मुकुल कुमार, नितिन चौबे, प्रकाश सिंह बोहरा, सचिन कुमार, सौरभ कुमार जोशी, सीमा राय, सौरभ उप्रेती, विवेक जोशी, लोकेश वर्मा, कमल किशोर, सुनील गुरुरानी, कमल मेहता, संजय सिंह मेहता, तनीषा अधिकारी, प्रियंका कोहली, पुरन सिंह, बबीता, सरिता बोहरा शामिल थी l