ठांटा गांव में अमृत महोत्सव के अवसर पर हुए भव्य कार्यक्रम।
लोहाघाट। आजादी के अमृत महोत्सव में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जन्मस्थली एवं शहीद सैनिकों के आंगन की माटी का सभी ने तिलक लगाकर ठांटा गांव में उनकी याद में सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया। ग्राम प्रधान मोहित पाठक के नेतृत्व में गांव की महिलाओं ने मांगलिक परिधानों में भारत माता को नमन करते हुए कहा जब हम मर मिटते हैं, तब राष्ट्र होता है खड़ा का उद्घोष करते हुए सामूहिक रूप से झोंड़ों का गायन कर सबको मंत्र मुक्त कर दिया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने राष्ट्र की आन-बान और शान के लिए मर मिटने का भी संकल्प लेते हुए कहा राष्ट्र को लेकर ही हम सब का अस्तित्व है। इस अवसर पर घर-घर तिरंगा फहराया गया।
इस अवसर पर अपने गांव को नई दिशा व दशा देकर नई सोच के साथ कार्य करने वाले युवा जागरूक ग्राम प्रधान मोहित पाठक ने कहा सेनानियों के त्याग और बलिदान से देश को आजादी मिली थी। आज इसी आजादी की रक्षा व राष्ट्र के सांस्कृतिक मूल्यों व आदर्शों को बचाने के लिए ईश्वर ने हमें नरेंद्र मोदी के रूप में ऐसा यशस्वी प्रधानमंत्री दिया है जिनका हर क्षण व जीवन राष्ट्र को समर्पित है। इस अवसर पर जननायक प्रधानमंत्री के दीर्घ जीवन की भी कामना की गई। समारोह में मनरेगा के अभियंता पंकज पाटनी भी मौजूद थे। कार्यक्रम में अन्य गांवों से भी लोगों ने अपनी भागीदारी की।
फोटो -ठांटा गांव में सामूहिक रूप से झोंड़ा प्रस्तुत करती महिलाएं।
बॉक्स-
सुदूर टाड़ अस्पताल में भी मनाया गया भव्य कार्यक्रम।
स्टेट एलोपैथी डिस्पेंसरी, टाड़ में भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम प्रधान चंद्रशेखर गड़कोटी की अध्यक्षता, शिक्षक कृष्णचंद्र भट्ट के संचालन में मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन रसीला ने सेनानियों एवं शहीदों का भावपूर्ण स्मरण किया। चिकित्सा अधिकारी डॉ गुरमीत सिंह ने कहा सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने कहा सुदूर क्षेत्र में कार्य करते हुए वे समझते हैं कि यहां लोगों की सेवा करने का उन्हें ईश्वर ने अवसर दिया है। कार्यक्रम में उपप्रधान भोला गड़कोटी समेत तमाम महिलाएं एवं लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के उपरांत अवकाश के दिन भी डॉक्टर द्वारा रोगियों का उपचार किया गया।