चंपावत। जिला चिकित्सालय प्रबंध समिति चंपावत की बैठक जिला कार्यालय सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाओं को और अधिक बेहतर करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा इस संबंध में विभिन्न आवश्यक सुविधाओं को बढ़ाए जाने हेतु स्वीकृति प्रदान करते हुए बजट के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।


बैठक में जिला चिकित्सालय में साफ सफाई की व्यवस्था को आउटसोर्सिंग के माध्यम से कराए जाने हेतु अनुमोदन देते हुए इस संबंध में उत्तराखंड प्रोक्योरमेंट नियमावली 2017 के अनुसार कार्यवाही हेतु प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए गए।
इसी प्रकार जिला चिकित्सालय हेतु औषधियों, केमिकल, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी लेनिन, ट्रांसपोर्टेशन एवं उपकरण को क्रय करने हेतु रुपया 35 लाख का अनुमोदन तथा रेडियोलौजी विभाग हेतु मैनुअल एक्स रे फिल्म, यूएसजी रोल, यूएसजी जैली, ईसीजी रोल, डिजिटल एक्स-रे फिल्म, डेवलेपर, फिक्सर आदि सामग्री क्रय हेतु रुपया 6 लाख, सर्जिकल सामग्री के अंतर्गत डिस्पोजेबल सिरिंज, आईवी कैनुला, विभिन्न प्रकार के ग्लब्ज, विभिन्न प्रकार के सर्जिकल धागे एवं सिल्क, ऑक्सीजन मास्क, कैथेटर एवं बेंडेड एवं काटन, कार्ड क्लैंप, एमवीए सिरेंट, सीवी लाइन, आईसीवी ट्यूब, ईएमओ एवं चिकित्सालय की आवश्यकतानुसार अन्य औषधी एवं सर्जिकल सामग्री हेतु 14 लाख रुपये,लेनिन सामग्री के अंतर्गत कंबल, चादर, तकिया, डस्टर, पेशेंट सूट, मैकिनटोस सीट, एपरन हेतु 2 लाख रुपये, चिकित्सालय में प्रयोग हेतु स्टेशनरी आदि हेतु 4 लाख, चिकित्सालय के विद्युत, पानी एवं टेलीफोन/ब्रॉडबैंड बिल के भुगतान हेतु 7 लाख 50 हजार, लेनिन धुलाई हेतु 2 लाख, वाहनों/जनरेटर की सर्विस एवं डीजल पेट्रोल हेतु लगभग छह लाख, कार्यालय के संचालन हेतु अपेक्षित आकस्मिक व्यय डाक व्यय, सज्जा की खरीद, कार्यालय में स्थापित मशीन, उपकरणों का अनुरक्षण आदि कार्यों हेतु 5 लाख, चिकित्सालय में मरीजों हेतु भोजन व्यवस्था हेतु 4 लाख 50 हजार, कार्यालय फर्नीचर, कार्यालय उपकरण आदि क्रय एवं रिपेयरिंग हेतु 1 लाख रुपये, लघु निर्माण एवं मरम्मत कार्य पर हेतु 1 लाख 50 हजार, चिकित्सालय भवन में विद्युत मरम्मत एवं संबंधित उपकरणों बल्ब, हीटर, पंखे, स्टेपलाइजर आदि के क्रय, चिकित्सालय के पानी की टंकियों की सफाई एवं रखरखाव आदि हेतु 4 लाख 50 हजार की धनराशि को समिति द्वारा आवश्यकीय मानते हुए उसका अनुमोदन किया गया।

बैठक में जिला चिकित्सालय में  सीटी स्कैन मशीन स्थापित किए जाने हेतु विद्युत क्षमता व एक अतिरिक्त अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित करने हेतु 40 लाख का प्रस्ताव महानिदेशक स्वास्थ्य को प्रस्ताव भेजे जाने हेतु अनुमोदन देते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने पीएमएस को प्रस्ताव शीघ्र ही शासन को भेजने  के निर्देश दिए। 
बैठक में जिला चिकित्सालय में विभिन्न स्वास्थ्य दुविधाओं के संबंध में चर्चा करते हुए प्रभारी जिलाधिकारी ने पीएमएस को निर्देश दिए कि चिकित्सालय में मरीज को बेहतर उपचार मिले,मरीज को जिला चिकित्सालय से ही दवा उपलब्ध कराई जाए। चिकित्सालय में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय। इस हेतु समय समय पर निरीक्षण भी किया जाय।
बैठक में समिति के सदस्य अध्यक्ष नगर पालिका विजय वर्मा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी,सीएमओ डॉ केके अग्रवाल,पीएमएस, डॉ प्रदीप बिष्ट,एसटीओ सीमा बंगवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

















By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!