
लोहाघाट–राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा तहत जूनियर हाईस्कूल फोर्ती के छात्र चाँद विश्वकर्मा का चयन राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति हेतु होने पर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रधानाध्यापक लक्ष्मण सिंह मेहता ने बताया कि कक्षा 8 के बच्चों के लिए एस0 सी0 ई0 आर 0टी0 उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित की गई नवम्बर में सम्पन्न परीक्षा में छात्र चाँद विश्वकर्मा ने स्थान प्राप्त किया। श्री मेहता के अनुसार चयनित छात्रों को सरकार द्वारा कक्षा 9 व 10 में 6000 रुपया प्रतिवर्ष( 500 रुपया प्रतिमाह) की दर से छात्रवृत्ति दी जाती है।
छात्र के चयन पर विद्यालय प्रवन्ध समिति अध्यक्षा हेमा उपाध्याय, ग्राम प्रधान विमला पुनेठा, प्रवन्ध समिति सदस्य ललिता देवी, उमेश पुनेठा, बबिता बगौली, स0 अ0 सुमन चन्द्र राय, यामिनी जोशी, बी एड प्रशिक्षुअध्यापक मोहित पुनेठा, सुनीता भट्ट पुनेठा, आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की।
