चंपावत! 28 अगस्त , पाटी विकास खंड के अंतर्गत यू एस आर एल एम व रीप के सहयोग से संचालित समृद्धि महिला स्वायत्त सहकारिता रौलमेल पाटी की प्रथम वार्षिक बैठक आयोजित की गई।
ब्लॉक सभागार पाटी में आयोजित।
आम सभा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सुमनलता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
निवर्तमान अध्यक्ष तुलसी देवी द्वारा सभा में उपस्थित सदस्यों को वार्षिक एवं वित्तीय प्रगति से अवगत कराया।
आम सभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा ग्राम संगठन क्षेत्र से 11 संचालको का आम सहमति से चयन किये जाने के पशचात अध्यक्ष पद पर तुलसी जोशी , कोषाध्यक्ष पद पर दीपा, सचिव पद हेतु बबीता का चयन करने के उपरांत तीन सदस्यीय लेखा व वाद विवाद समिति का गठन किया गया।
सभा के मुख्य अतिथि ने नव गठित निदेशक मंडल को बधाई देते हुए सहकारिता के माध्यम से व्यवसायिक गतिविधियों को बढाने व लाभ अर्जित करने पर जोर दिया।
ग्राम विकास अधिकारी अर्पित जोशी द्वारा नव गठित संचालक मंडल को अपने कार्य दायित्वों के प्रति निष्ठा व सजग रहने हेतु प्रेरित किया गया तथा शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में सहायक प्रबंधक संस्थाएं रीप प्रकाश पाठक, नीरज पंत, क्षेत्र समन्वयक मंजू, आईपीआरपी तथा समृद्धि,उन्नति व सिद्धिविनायक संकुल संघो के स्टाफ द्वारा वार्षिक सभा के विधिवत सफलता पूर्वक आयोजन व संचालन में सहयोग किया गया।
समृद्धि संघ की वार्षिक आम सभा में कुल 310 सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!