लोहाघाट। सकल धाम वैष्णवी शक्तिपीठ महर पिनाना स्थित बद्रीनाथ के लघु रूप में प्रचलित मंदिर में पूर्ण विधि विधान के साथ मंदिर के कपाट 6 माह के लिए बंद हो गए हैं। आज विभिन्न ग्रामों से आए लोगों की मौजूदगी में यहां डोला यात्रा निकाली गई जिसमें मंदिर की परिक्रमा के बाद भगवान को निर्धारित स्थान में अवस्थित कर कपाट बंद किए गए। मंदिर के पुजारी एवं पुरोहित पंडित भैरव दत्त जोशी द्वारा सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए गए। मालूम हो कि इस मंदिर में पूजा अर्चना के सारे नियम बद्रीनाथ धाम की तरह अपनाए जाते हैं। यहां कार्तिक पूर्णिमा को कपाट बंद होते हैं तथा बैसाखी पूर्णिमा के दिन कपाट खोले जाएंगे। आज यहां भंडारा भी आयोजित किया गया जिसमें पास के गांव के सैकड़ो लोगों ने प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया।
