लोहाघाट। मीठे रीठे के चमत्कार के लिए प्रसिद्ध गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब मैं 21 मई से होने वाले तीन दिनी मेले को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा आज गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के पदाधिकारीयो की मौजूदगी में मेले की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी व्यवस्थाएं एक सप्ताह के अंदर चौक चौबंद हो जानी चाहिए। मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए टनकपुर में शाम 8:00 बजे बाद तथा सुखी डांग में शाम 7:30 बजे के बाद सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी वाहन को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इससे पूर्व जिलाधिकारी का दिल्ली से आए बाबा सुरेंद्र सिंह नानकमत्ता प्रबंधन समिति के नए अध्यक्ष बाबा रविंद्र सिंह, बाबा गुरुजंट सिंह, रीठा साहिब के बाबा श्याम सिंह, अजीत पाल सिंह, सुखजोत सिंह, अजीत सिंह, मलकी सिंह, कुलविंदर सिंह, हरविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह ने भावपूर्ण स्वागत कर उन्हें सरोपा भेट किया। समिति की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया। समिति का कहना था कि ओवरलोडेड वाहनो, बडे वाहनों के अलावा बड़ी बसों को टनकपुर में ही रोकने की मांग की। लोहाघाट से रीठा साहिब मार्ग में 42सीटर से अधिक लंबी बसों का संचालन नहीं हो पायेगा। दिल्ली से आए कार सेवा प्रमुख बाबा सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि यहां होने वाले मेले को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तीर्थ यात्रियों का मेहमान की तरह स्वागत एवं उनकी सुरक्षा करने की पहले ही घोषणा किए जाने के लिए उन्होंने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के प्रति आभार जताया। कहा जिन भावनाओं एवं मुस्तेदी के साथ मेले की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है उसे देखते हुए प्रवंधन समिति को कुछ और कहने कि जरुरत नहीं। प्रबंधन समिति के ट्रस्टी अजीत पाल सिंह ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि गुरु घर में सभी लोग एक उद्देश्य को लेकर आए हुए हैं की देश विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों का स्वागत सत्कार एवं उन्हें बेहतर सुविधाएं दी जाएं।
प्रबंधन समिति ने इस बात पर बेहद प्रशंसा व्यकत की । की मेले को लेकर जिन व्यवस्थाओं के लिए डीएम को ज्ञापन दिया गया है उनके द्वारा पहले ही सभी सुविधाओं को लेकर कार्य किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने कहा नानकमत्ता में हुई दुखद घटना को देखते हुए पुलिस द्वारा ऐसा सुरक्षा कवच तैयार किया गया है जिसमें यहां आने वाला प्रत्येक यात्री पुरी तरह सुरक्षित रहेंगे ।उन्होंने मेले में पार्किंग, यातायात व्यवस्था,पेयजल, चिकित्सा स्वास्थ्य, स्वच्छता, विद्युत आदि के किये गए उपायों की जानकारी देते हुए कहा की इस दफा तीर्थ यात्रियों के लिए अस्थाई रैन बसेरे भी बनाए जा रहे हैं । लधिया नदी के पार पार्किंग स्थल से आवाजाही के लिए अस्थाई पुल का निर्माण किया जाएगा। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने सुखी डांग से लेकर रीठा साहिब तक 55 किमी लंबे सड़क मार्ग का बारीकी के साथ अध्ययन किया। इस दफा मेल में आने वाले दुपहिया एवं छोटे चौपहिया वाहनो से आने वाले तीर्थ यात्री इसी मार्ग से आवाजाही करेंगे।बैठक में एसडीएम रिंकू विष्ठ के अलावा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, जिला पंचायत के एएमए आदि तमाम अधिकारी मौजूद थे।