लोहाघाट। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी, नैनीताल में रचनाकार ललिता कापड़ी द्वारा देश भर की संघर्षशील महिलाओं की कहानियों को लेकर प्रकाशित पुस्तक फ्रंट लाइन का मुख्य अतिथि प्रो. ओम प्रकाश नेगी, डॉ. गजेंद्र सिंह ‘बटोही’ द्वारा विमोचन किया गया, जिसमें महिलाओं के सपनों व संघर्ष की कहानियों को सम्मिलित किया गया है। इस पुस्तक में डॉ सुमन पान्डेय द्वारा लिखे लेख में लोहाघाट(चंपावत) से संबंधित समाज व शिक्षा के क्षेत्र का वर्णन किया गया है, जिसके लिए डॉ पांडे को उत्तराखंड की 51 महिलाओं में सम्मिलित कर सम्मानित किया गया। पुस्तक विमोचन समारोह में डॉ प्रमिला जोशी, डॉ प्रीति जोशी,प्रो,पी सी जोशी,रितेश राय, मीना ढेक, गंगा जोशी हीरा बिष्ट , दीपा मेहता,डॉ लता कैड़ा,रमेश चंद्र भट्ट, रमेश चंद्र जोशी तथा नवीन राय आदि उपस्थित थे। इस पुस्तक के लेखकों नीमा बिष्ट, कांता शाह, दीपा पुनेरा, शांति जीना, पूनम शर्मा, मंजूषा साह, रमा बिष्ट, गंगा जोशी, डॉ सुमन पांडेय् सावित्री दुग्ताल,कनक चंद, रूक्मणी बिष्ट,पार्वती किरोला आदि को स्मृति चिन्ह एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *