अल्मोड़ा।अल्मोड़ा के धौलछीना-सेराघाट मोटर मार्ग में कसान बैंड से आगे कोटगाड़ी देवी मंदिर से दर्शन से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। वहीं दुर्घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई,अन्य घायल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार को सांयकाल धौलछीना से करीब तीन किमी आगे कसान बैंड से कुछ दूर सुनखाली गधेरे के पास एक कार अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी। इस बीच पशुपालन विभाग के अनिल नाम के एक कर्मचारी वहां से गुजर रहे थे। एक महिला की चीख पुकार की आवाज सुन उन्होंने बाइक रोकी। जब मौके पर जाकर देखा तो एक महिला झाड़ियो में पड़ी मिली। जिसके बाद उन्होंने आस-पास के लोगों को सूचना दी। सूचना मिलने पर धौलछीना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद चले रेसक्यू आपरेशन में खाई से 4 लोगों को निकाला गया। बताया जा रहा है कि एक महिला की मौत हो गई है। इधर थानाध्यक्ष सुशील कुमार जोशी के अनुसार सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में जान गंवाने वाली महिला की शिनाख्त रेखा उप्रेती उम्र 65 वर्ष पत्नी सुबोध उप्रेती, निवासी तल्लीताल नैनीताल के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में दीपा पंत उम्र 52 वर्ष पत्नी प्रमोद चंद पंत, निवासी जवाहरनगर थाना पंतनगर, उधमसिंहनगर, सुषमा पंत उम्र 50 वर्ष पत्नी गजेन्द्र पंत, निवासी, डांट भीमताल, नैनीताल व प्रमोद चंद उम्र 55 वर्ष पंत पुत्र गंगा दत्त पंत, निवासी जवाहरनगर थाना पंतनगर उधमसिंह नगर घायल हुए हैं। तीनों को सीएचसी धौलछीना में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।