चंपावत! 21 अगस्त , लोहाघाट विकास खंड के अंतर्गत यू एस आर एल एम व रीप के सहयोग से संचालित प्रेरणा महिला स्वायत्त सहकारिता दिगालीचौड की प्रथम वार्षिक सभा निवर्तमान कोषाध्यक्ष बबीता भटट की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधान देवेंद्र बिष्ट द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर वार्षिक आम सभा का शुभारम्भ किया गया।
आम सभा में प्रेरणा स्वायत्त सहकारिता की कोषाध्यक्ष बबीता द्वारा उपस्थित शेयर धारकों का स्वागत करते हुए संघ की वार्षिक प्रगति व आडिट रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण किया गया। तथा आम सभा से पुष्टि करायी गयी।
आम सभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा ग्राम संगठन वार 11 सदस्यीय संचालक मंडल का गठन करने के उपरांत नव संचालकों द्वारा आपस में चर्चा कर अध्यक्ष पद पर बबीता भटट, कोषाध्यक्ष हेतु ममता देवी , सचिव पद पर चंचला सामंत तथा उपाध्यक्ष पद पर कमला देवी का चयन किया गया। साथ ही आम सभा द्वारा अपने बीच से तीन सदस्यीय मध्यस्थता व लेखा उप समिति का गठन किया गया।
मध्यस्थता समिति में शांति देवी, गोविंदी देवी व मोहिनी देवी तथा लेखा समिति में आरती , संगीता तथा ममता देवी का चयन किया गया।
सभा में उपस्थित ग्राम प्रधान देवेंद्र बिष्ट द्वारा नव गठित संचालकों को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में रीप के सहायक प्रबंधक संस्थाएं प्रकाश पाठक, एन आर एल एम से जिला विषय विशेषज्ञ कैलाश चंद्र, क्षेत्र समन्वयक भगत कोहली, जिला रीप टीम से नीरज पंत, सुमित कुमार,डीडीयूजीवाईके के डीपीएम सूर्यकांत, ग्रामीण वित्त समन्वयक उपासक सी एस भटट, चंद्रशेखर जोशी, विनीत पाटनी , आई पी आर पी, संकुल संघ स्टाफ द्वारा एजीएम के सफल संचालन व प्रबंधन में सहयोग दिया गया।
वार्षिक आम सभा में कुल 178 सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।