लोहाघाट।जीआईसी में विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की बैठक में विद्यालय का हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा फल के लिए प्रधानाचार्य एवं उनके सभी सहयोगी शिक्षकों के प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। वक्ताओं का कहना था कि इस विद्यालय का गौरवशाली अतीत रहा है जिसे देखते हुए विद्यालय की गरिमा और गौरव को बनाए रखने के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी रखे जाने चाहिए।इस अवसर पर विद्या भारती से अपने शैक्षणिक कार्य की शुरुआत कर राजकीय शिक्षक के रूप में बच्चों के चतुर्दिक विकास के लिए समर्पित विज्ञान प्रवक्ता नवीन चंद्र पांडे एवं भगवान जोशी को सम्मानित कर उन्हें स्मृति चिन्ह दिया गया। कहा इन शिक्षकों से अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा मिलेगी।
प्रधानाचार्य एस डी चौबे की पहल पर एम एस करायत की अध्यक्षता एंव शिक्षक राजू शंकर जोशी एंव भगवान जोशी के संचालन में समिति ने जुलाई माह में विद्यालय का वार्षिकोत्सव आयोजित कर हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का उच्च प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया।समिति ने डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा विद्यालय में मोडेक्स सोलर हैंडपंप लगाकर बच्चों को राहत देने के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चल रहे विकास कार्यों एवं अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई।इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता नवीन उप्रेती,डीबी शर्मा, वीरपाल,विक्रमाजीत चौहान, प्रमोद पाटनी, मोनिका सिंह,हेम पांडे, हेमा जोशी,तनुजा राय, स्वयंप्रभा, ज्योत्सना बोहरा के अलावा अभिभावक मदन बोहरा, नरेश राम,माधवी देवी, कैलाश सिंह, राजेश सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।