लोहाघाट। बच्चों की सफलता में वास्तविक खुशी माता पिता व उन्हें पढ़ाने वाले शिक्षकों को ही होती है। जीआईसी बापरू के सात विषयों में परास्नातक की डिग्री हासिल करने वाले जनपद के पहले शिक्षक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय ऐसे अवकाश एवं ग्रीष्मावकाश में भी अन्य शिक्षकों का सहयोग लेकर निःशुल्क छात्रों की विषयगत कठिनाईयों को दूर करने हेतु निरन्तर उपचारात्मक शिक्षण कर रहे हैं। समर वैकेशन में छात्र छात्रवृत्ति तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कर रहे हैं। छात्र सैट और मैट के प्रश्नपत्रों की तैयारी के साथ ही सामाजिक विज्ञान विषय में प्रोजेक्ट निर्माण की बारीकियां सीख रहे हैं। छात्रवृत्ति परीक्षाओं से संबंधित कठिन संबोधों की तैयारी हेतु श्री उपाध्याय द्वारा अन्य विद्यालयों के शिक्षकों को भी बच्चों की मदद हेतु आमंत्रित किया जा रहा है।
आमंत्रित शिक्षकों में जीआईसी, मऊ की जीव विज्ञान प्रवक्ता पूनम त्रिपाठी द्वारा विज्ञान विषय से संबंधित कठिन संबोधों के बारे में छात्र छात्राओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। पीटीए अध्यक्ष प्रतिभा देवी तथा एसएमसी अध्यक्ष आनन्द सिंह द्वारा ग्रीष्मावकाश में छात्र एवं विद्यालय हित में किए जा रहे निःशुल्क शिक्षण कार्य कर रहे श्री उपाध्याय तथा प्रवक्ता पूनम त्रिपाठी का आभार व्यक्त किया।