लोहाघाट। राईका बापरू के सात विषयों से परास्नातक शिक्षक प्रकाश चंद्र उपाध्याय के त्याग, समर्पण और आर्थिक सहायता के बल पर विभिन्न छात्रवृत्ति परीक्षाओं एवं राष्ट्रीय स्तर की विविध प्रतियोगिताओं में सफल होकर छात्र-छात्राएं स्वयं अपने पैरों में खड़े होकर अपने जीवन का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। शिक्षक उपाध्याय रविवार व अवकाश के दिनों में भी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराकर एवं उपचारात्मक शिक्षण कर एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। समय-समय पर उनके द्वारा छात्रों को पुरस्कार व आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। निरंतर उनके द्वारा किए गए नवाचारी प्रयोगों से बच्चे कठिन संबोधों को आत्मसात कर सफलता की नित नई ऊंचाइयां छू रहे हैं। श्री उपाध्याय स्कूली बच्चों को अपने परिवार का ही एक हिस्सा मानते हुए दिन-रात उनके भविष्य निर्माण हेतु समर्पित होकर कार्य करते हैं। आईसीटी के बेहतरीन उपयोग से शिक्षा के क्षेत्र में इनके द्वारा अतुलनीय योगदान दिया जा रहा है