
लोहाघाट। रघुनंदन सिंह टोलिया उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी में पांच दिवसीय मैनेजमेंट ऑफ ट्रेनिंग कोर्स के अंतिम दिवस पर समापन सत्र में राजकीय इंटर कॉलेज बापरू, चम्पावत में कार्यरत शिक्षक प्रकाश चंद्र उपाध्याय को महानिदेशक ए टी आई नैनीताल बी पी पांडेय, कोर्स डायरेक्टर डा. मंजू पांडे, आर. टी.कैप्टन एस के पांडे और आर.टी. पी सी किमोठी द्वारा सम्मानित किया गया। मैनेजमेंट ऑफ ट्रेनिंग कोर्स भारत सरकार के डीओपीटी विभाग द्वारा प्रायोजित प्रत्येक विभाग की गुणवत्ता में वृद्धि एवं निर्धारित विभागीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के उद्वेश्य से डिजाइन किया गया है। उक्त कोर्स में भारत सरकार के विभिन्न विभागों के 17 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कोर्स में इंडियन नेवी केरल में कार्यरत कमांडर तिलक उदय तथा कमांडर संजय रावत, पुणे महाराष्ट्र में कार्यरत बी डी ओ जलिंदर बालासाहिब पाथरे, असिस्टेंट प्रोफेसर नंदन सिंह रावत, फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर राजेन्द्र सिंह बिष्ट, डिप्टी फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर उमेश चन्द्र जोशी, एससीईआरटी एवं डायट में कार्यरत वरिष्ठ प्रवक्ता, समग्र शिक्षा में कार्यरत डिस्ट्रिक्ट को ऑर्डिनेटर सहित विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।