
लोहाघाट। परिवहन मंत्री चंदन राम दास के निधन पर सहसा किसी को विश्वास ही नहीं हुआ कि दो दिन पहले तो वह यहां लोगों, भाजपाइयों, रोडवेज कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों से ऐसी आत्मीयता से मिलकर गए थे, लोगों ने उनका भावपूर्ण स्वागत भी किया था। लोहाघाट के रोडवेज डिपो के विकास की तमाम घोषणाएं भी कर गए थे। श्री दास ऐसे नेता थे जिन्होंने सबके दिलों में अपनी जगह बनाई हुई थी। उनके निधन का समाचार जिसने सुना वह स्तब्ध रह गया। वह ऐसे पहले परिवहन मंत्री रहे जिन्होंने विभाग का कायाकल्प कर दिया था। वह रोडवेज कर्मियों में भी खासा लोकप्रिय रहे थे। रोडवेज के एआरएम नरेंद्र कुमार गौतम के अनुसार कल बृहस्पतिवार को सुबह डिपो में मंत्री जी के असामयिक निधन पर शोक सभा की जाएगी। नगर पालिका सभागार में चेयरमैन गोविंद वर्मा की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, व्यापार संघ के अध्यक्ष भैरव राय, नगर पंचायत के सभी सदस्य, व्यापारी एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। भाजपा प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य सतीश चंद्र पांडे ने कहा श्री दास के निधन से उत्तराखंड में एक ऐसे जन नेता का स्थान रिक्त हो गया है जिसकी भरपाई नहीं हो पाएगी। परिवहन मंत्री के निधन का समाचार मिलते ही सभी सरकारी कार्यालयों को शोक सभा के बाद बंद कर दिया गया तथा सभी सरकारी व गैर सरकारी आयोजन स्थगित कर दिए गए।