लोहाघाट। बाराही धाम में आदर्श राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्नातक स्तर पर नए विषयों के सृजन तथा इसी शिक्षा सत्र से यहां एम ए कक्षाएं संचालित करने कि मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन जारी है।अपनी मांगो को लेकर किया जा रहा धरना प्रदर्शन आज आठवें दिन भी जारी रहा। उक्त मांगों को लेकर समूचे क्षेत्र के लोग मुट्ठी की तरह बंधे हुए हैं, उनका कहना है कि छात्रों की यह मांग सरासर न्यायोचित ही नहीं व्यवहारिक भी है। आखिर स्नातक तक शिक्षा लेने के बाद छात्र आगे की शिक्षा के लिए जाए तो कहां जाए? यह चिंता उन्हें महाविद्यालय में प्रवेश लेते समय से ही सताने लगती है।बाहर जाने के लिए उनके परिवार की आर्थिक स्थिति उन्हे घर में ही रोक देती है।इसका प्रभाव यह पढ़ रहा है कि प्रतिभाशाली छात्रों की प्रतिभाएं कुंठित होती जा रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले इस आंदोलन को भारी जन समर्थन मिल रहा है। छात्रों द्वारा चेतावनी दी गई है कि यदि उनकी मांगों को नजर अंदाज किया गया तो इस आंदोलन को उग्र होने से कोई नहीं रोक सकता है।