
लोहाघाट। नियमित दिनचर्या ,अनुशासन, जीवन में ऊंचा लक्ष्य निर्धारित कर ही युवक एवं युवतियां अपने जीवन को सफल बना सकते हैं ।यह बात जीआईसी किंमतोली में कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और पंचेश्वर कोतवाली की एसआई मंदाकिनी राणा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने पुलिस, अर्धसैनिक बल एवं सेना में भर्ती होने के लिए आवश्यक जानकारियां भी दी कहां आज युवकों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति ने उनके आगे बढ़ने की राह रोक दी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि वह अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर ही चलें वह जिस क्षेत्र में भी जाते हैं अनुशासन एवं कार्य के प्रति समर्पण का भाव लेकर ही चले।
प्रधानाचार्य संजीव कुमार पंत की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ.हरीश सिंह अधिकारी के संचालन में हुए कार्यक्रम में छात्रों की निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता भी हुई जिसमें निबंध में ममता जोशी एवं तनुजा पांडे पेंटिंग में टीना अधिकारी व रोशनी क्रमश पहले व दूसरे स्थान में रही जिन्हें पिटिए अध्यक्ष एमएस अधिकारी ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। करियर गाइडेंस समिति के प्रभारी मुरली मनोहर आर्य ने मुख्य अतिथि का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा समिति का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं के सुनहरे भविष्य का मार्ग प्रशस्त करना है ।इस अवसर पर ग्राम प्रधान सरिता अधिकारी ,अनीता आर्या, विनोद कुटियाल, सी एस सामंत विजय जोशी, सतीश जोशी, कैलाश गिरी ,डीसी जोशी, दिनेश सोराड़ी, राखी गहतोड़ी ,सीमा पांडे ,आशा राय ,पवन कुमार, सी एस महरा ,संतोष सिंह, धीरज मेहरा आदि लोगों ने भी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी।