चम्पावत । उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय देहरादून के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत के आदेशानुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट शारदा बैराज बनबसा व महिला हेल्पलाइन बनबसा टनकपुर द्वारा ऑपरेशन मुक्ति अभियान “भिक्षा नहीं शिक्षा दे” विषय पर राजकीय इंटर कॉलेज चंदनी में छात्र-छात्राओं को शिक्षा के महत्व को बताकर शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया , बाल विवाह,बाल श्रम, बधुवा मजदूरी,मानव तस्करी, से सम्बंधित अपराधो के बारे मे बताया व नशे से होने वाले दुष्परिणाम व उसके बचाव के बारे में बताया गया उत्तराखंड पुलिस द्वारा किए प्रयासों की पूर्ण जानकारी दी गई ,कि किस प्रकार उनके द्वारा दी गई भिक्षा बच्चों के भविष्य को अंधकार में ले जाती है जहां से बच्चे धीरे-धीरे भिक्षा से मिले पैसों का प्रयोग नशे के लिए करते हैं एवं नशे की पूर्ति ना होने पर फिर अपराध की ओर बढ़ते हैं शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे बालक बालिकाओं के भविष्य को संवारा जा सकता है पुनर्वास के संदर्भ में छात्र छात्राओं को जानकारी दी गई।
ऑपरेशन मुक्ति अभियान एवं शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई , गोरा शक्ति एप व टोल फ्री नंबर 1090,1930,1098,112 की आवश्यकता एवं फायदे के बारे में छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया छात्र छात्राओं के मन मस्तिक में विभिन्न विषयों के संदर्भ में उठने वाले प्रश्नों के उत्तर दिए गए एवं बड़े सहज सरल तरीके से छात्र छात्राओं को पूर्ण जानकारी प्रदान की गई छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक गणों द्वारा उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान की सराहना की गई एवं पूर्ण सहयोग को कहा गया।