
चम्पावत। सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय रानीखेत द्वारा आयोजित रिवर राफ्टिंग के समापन के दिन पंचम वाहनी के कार्यक्षेत्र सीमा चौकी चूका से रात्रि विश्राम के पश्चात महा निरीक्षक चांस के सिंह सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीखेत के द्वारा चूका से मां पूर्णागिरि चरण मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना किया साथ ही राफ्टिंग दस्ता को सराहना एवं सभी प्रतिभागियों के साथ बुम के लिए रवाना हुए और जौलजीबी से बूम तक 115 किलोमीटर का राफ्टिंग दस्ता अपना लक्ष्य को पूरा किया। राफ्टिंग में 7 महिला बल कर्मी ने भी भाग लिया जिसमें पंचम वाहिनी के सहायक कमांडेंट अनुराधा भी शामिल रही।
साथ ही राफ्टिंग के दौरान महानिरीक्षक चांस के सिंह के द्वारा चूका में नागरिक कल्याण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस दौरान अभियान दल में शामिल लोगों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में गांव में रह रहे लोगों को जागरूक किया, और कहा कि जागरूकता ही देश को समर्थ बनाती है इसलिए प्रत्येक नागरिक को अपने दायित्वों का निर्वहन तत्परता से करना होगा।



इस दौरान डीएन बोम्बे (उपमहानिरीक्षक) क्षेत्रीय मुख्यालय अल्मोड़ा, राजकुमार (द्वितीय कमान अधिकारी), डॉक्टर अतुल (द्वितीय कमान अधिकारी) मेडिकल, कमल चंद जोशी (उप कमांडेंट) सीमांत मुख्यालय रानीखेत एवं अन्य अधिकारीगण वल्कर्मी शामिल थे।

