लोहाघाट। एसएसबी के गुरिल्लों ने रोजगार देने की मांग को लेकर किए जा रहे धरना प्रदर्शन के पांच हज़ार दिन पूरे होने पर आयोजित की जाने वाली महारैली में चांपावत जिले से बड़ी संख्या में गुरिल्ले शिरकत करेंगे। जिला अध्यक्ष ललित बगौली ने सभी गुरिल्लों से अल्मोड़ा पहुंचने की अपील की है। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा में विशाल प्रदर्शन के माध्यम से सत्यापन से वंचित गुरिल्लों के आवेदन केन्द्रीय अध्यक्ष की संस्तुति सहित केन्द्र सरकार को भेजे जायेंगे । 23जून को अल्मोड़ा से ही एक गुरिल्ला जनजागरण रथ यात्रा प्रारम्भ होगी जो चितई गोलज्यू मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद धौलछीना दन्या होते हुए गंगोलीहाट, डीडीहाट, बागेश्वर को जायेगी। रथ यात्रा का चंपावत जनपद का कार्यक्रम 22 जून को अल्मोड़ा में ही तय होगा। अल्मोड़ा में सभी जनपदों से गुरिल्ले 22जून को 10बजे से गांधी पार्क अल्मोड़ा में एकत्र होना शुरू होंगे। दोपहर एक बजे तक सभा के बाद रैली निकाली जायेगी। गुरिल्लों द्वारा रैली के बाद केन्द्र व राज्य सरकार को अपनी मांगों के ज्ञापन जिला प्रशासन को डाक से भेजे जायेंगे। रैली में कुमाऊं मंडल के अलावा गढ़वाल से भी भारी संख्या में गुरिल्लों द्वारा भागीदारी की जायेगी।