संकल्प फाउंडेशन ने अनाथ कन्या का कराया विवाह।
पिथौरागढ़ : समाज सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था संकल्प फाउंडेशन में एक अनाथ व दिव्यांग छात्रा का विवाह करा कर सामाजिक नैतिक कर्तव्य का उदाहरण प्रस्तुत किया है। संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित जोशी ने कन्या के विवाह की जिम्मेदारी ली और कन्यादान कर पिता का दायित्व निभाया।
बुधवार को मोस्टामानू मंदिर में संकल्प फाउंडेशन ने एक दिव्यांग और अनाथ कन्या भावना का विवाह गंगोलीहाट निवासी त्रिलोक सिंह संपन्न कराया। भावना के माता पिता की मृत्यु काफी समय पहले हो चुकी थी, जिस कारण अमित जोशी ने भावना की शादी की पूरी जिम्मेदारी उठाने का फैसला कर लिया। संगठन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने उनके इस फैसले की सराहना करते हुए विवाह की तैयारियां शुरू कर दी। भावना ने कभी सोचा भी नहीं था कि उसका विवाह पारंपरिक तरीके से होगा, जिसका सपना हर लड़की देखती है। सारी तैयारियां होने के बाद संकल्प फाउंडेशन द्वारा संचालित सक्षम इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी में 08 मई को गणेश पूजा, सुवालपथाई, 09 मई को मेंहदी, हल्दी कार्यक्रम संपन्न कराए और 10 मई को नकोट के शिवमन्दिर मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ भावना और त्रिलोक का विवाह संपन्न कराया गया। बाद में संस्था ने भावना और त्रिलोक को मैरीज रजिस्ट्रार कार्यालय में उपस्थित कराकर कानूनी तरीके से भी विवाह कराया। इस मांगलिक कार्य को सम्पन्न कराने में स्वदेशी सनातन संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सैनिक जन कल्याण समिति के सचिव ललित धानिक व एडवोकेट पी एस धामी ने सहयोग किया। इस अवसर पर बजरंग दल (दुर्गा वाहिनी) की जिलाध्यक्ष किरन प्रसाद,संकल्प फाउंडेशन के सचिव दीपक सिंह बोहरा, सीमा पांडे, हिमांशु, अंकित, सुमित, सक्षम जिलाध्यक्ष चंपावत हिम्मत सिंह आदि मौजूद रहे।
समाज के लिए प्रेरणा हैं त्रिलोक
त्रिलोक हैदराबाद में होटल लाइन में जॉब करते हैं और आत्मनिर्भर हैं। वे चाहते तो किसी भी सामान्य लड़की से शादी कर सकते थे, लेकिन फिर भी उन्होंने भावना की शारीरिक अक्षमता को नहीं बल्कि मेहनत, लगन और अच्छाई को देखा और भावना से विवाह किया जो कि समाज के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।
डाटा एंट्री का कोर्स कर बनी आत्मनिर्भर।
माता पिता का साया सिर से उठने के बाद भी भावना ने अपनी शिक्षा जारी रखते हुए स्नातकोत्तर उत्तीर्ण किया और स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संकल्प फाउंडेशन द्वारा चंपावत में सक्षम इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी में डाटा एंट्री ऑपरेटर का कोर्स पूर्ण किया था और अब घर से ही एमेजॉन पर ऑनलाइन डाटा एंट्री का कार्य करती हैं और आत्मनिर्भर हैं।