
चम्पावत। अग्निवीर भर्ती की विज्ञप्ति जारी होने के बाद से ही युवाओं में भर्ती को लेकर खासा उत्साह है। अग्निवीर के लिए तैयारी कर रहे युवाओं की शुक्रवार को संकल्प फाउण्डेषन ने ऑनलाईन परीक्षा की तैयारी कराई।
अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं द्वारा लगातार फिजिकल की तैयारी तो कर रहे हैं लेकिन इस बार फिजिकल टैस्ट से पूर्व ऑनलाइन परीक्षा होने से युवा असमंजस में हैं कि ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी कैसे करें। इसको ध्यान में रखते हुए संकल्प फाउण्डेशन द्वारा शुक्रवार को अपने शैक्षणिक संस्थान सक्षम इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेषन एण्ड टैक्नोलॉजी में ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी कराई गई। जिसमें 100 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया। अग्निवीर भर्ती के लिए संस्थान में छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर प्रषिक्षण के साथ अग्निवीर भर्ती परीक्षा पैटर्न के अनुसार जीके, जीएस, सीजनिंग, मैथ्स आदि की निषुल्क तैयारी कराने के साथ साथ सप्ताह में ऑनलाईन परीक्षा ली जाती है।

संगठन के सचिव दीपक सिंह बोहरा ने बताया संस्था के अध्यक्ष आर्मी से सेवानिवृत्त हैं, जिनके निर्देषन में युवाओं को अग्निवीर भर्ती सहित अन्य सैन्य भर्ती के मानकों के अनुरूप तैयारी कराई जाती है साथ ही जरूरी जानकारी प्रदान की जा रही है ताकि युवा भर्ती के लिए शरीरिक व मानसिक रूप से तैयार रहें। वहीं संगठन के अध्यक्ष अमित जोषी ने बताया क्षेत्र के युवाओं में आर्मी भर्ती के लिए खासा उत्साह और काबीलियत है लेकिन कई बार सही दिषानिर्देष प्राप्त न होने के कारण युवा आपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाते हैं। इसलिए जो युवा भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें लगातार फिजिकल व ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है, ताकि युवाओं में ऑनलाईन परीक्षा से सम्बन्धित संकाओं को दूर किया जा सके और उनका आत्मविष्वास बढ़े ताकि आगामी ऑनलाइन परीक्षाओं में वे अपना उत्कृष्ट प्रदर्षन कर सकें। उन्होंने कहा यदि जनपद के अन्य युवा जो अग्निवीर की तैयारी कर रहे हैं, भी ऑनलाइन परीक्षा में प्रतिभाग करना चाहते हैं तो संस्था से सम्पर्क कर ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।

