चम्पावत। मल्लिकार्जुन स्कूल चम्पावत में चल रहे ‘डांस आडिशन’ के दौरान नशा हटाओ जीवन बचाओ के अन्तर्गत संयोजक प्रवक्ता सामश्रवा आर्य व शिक्षक सुनील भट्ट ने उपस्थित बच्चों समेत आए अभिभावकों को भी जागरूक किया।शिक्षक आर्य ने नशामुक्ति संकल्प हस्ताक्षर अभियान में पचास बाल कलाकारों को जोड़ा तथा जागरूक कर बताया कि साहित्य संगीत व कला के तीनों प्रतिभाएँ ऐसी हैं जो जीवन को आदर्श बनाने के साथ-साथ हमारे व्यक्तित्त्व को बुरे व्यसनों से दूर रखने में भी मदद करतीं हैं।जिससे हम कभी भी नशाखोरी व जुआखोरी जैसे निन्दनीय अपराधों मेंं नहीं फँसते। उन्होंने अभिभावकों से भी आह्वान किया कि वे अपने बच्चों की कला-कौशलता को समझें और प्रेरित करें। इससे वे बुरे मार्गों पर भी जाने से बच सकेंगे। इस अवसर पर भीमदत्त पन्त, उमेश राम, ज्वाला,प्रियंका, भावना, रेशमा,सावित्री,पूजा, दीपा,कविता, हेमा,हौंशिला,ममता, जानकी,सुनीता,गीता, अनीता, अंजू, काव्या,भूमिका, मयंक व शशांक आदि लोगों उपस्थित रहे।