समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्म्भू प्रशाद पोखरियाल आज धारचूला से चंपावत पहुंचे। चंपावत में बैठक की अध्यक्षता करते हुवे प्रदेश अध्यक्ष ने स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं से बातचीत की। बैठक का नेतृत्व ललित मोहन भट्ट द्वारा किया गया। ललित मोहन भट्ट ने प्रदेश अध्यक्ष श्री शंभू प्रसाद पोखरियाल का माला पहनाकर स्वागत किया। ललित मोहन ने बताया प्रदेश अध्यक्ष के आगमन से चंपावत में समाजवादी कार्यकर्ता और नेताओं में खुशी की लहर है। बड़ी खुशी की बात है आप पूरे प्रदेश का भ्रमण प्रत्येक जिले में हर शहर में कर रहे हैं। हम चंपावत के सभी समाजवादी सैनिक आपके साथ हैं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने सभी से परिचय किया। संगठन को कैसे मजबूत किया जाए इस पर चर्चा की। स्थानीय कार्यकर्ताओं नेताओं की समस्याओं को सुना और कहा, आप सभी युद्ध स्तर से संगठन को मजबूत करें। सदस्यता अभियान चलाए। सभी को समाजवादी पार्टी से जोड़े।अगर आप सभी मजबूती से कार्य करेंगे तो 2024 में हम अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे और 2027 में सरकार में हमारे समाजवादी विधायकों होगे। प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने एक बार फिर से जिला अध्यक्ष ललित मोहन भट्ट को नामित किया, शंकर दत्त ख्वाल को जिला प्रवक्ता और बसंत कुमार को यूथ बिग्रेड अध्यक्ष चंपावत नामित किया सभी को पत्र देकर माला पहना कर नामित किया।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष दिलवर सिंह रावत, प्रदेश प्रवक्ता मीडिया प्रभारी कुलदीप शर्मा , प्रदेश प्रवक्ता महावीर सिंह उपस्थित रहे। साथ ही स्थानीय नेता कार्यकर्ता राजेश कुमार दीपक कुमार ,सीता कुमार उन्नत राय, विनीत, साजे ,सोनू कुमार, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

One thought on “समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने एक बार फिर से जिलाध्यक्ष ललित मोहन भट्ट को किया नामित।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!