लोहाघाट। क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी ने क्षेत्रीय दौरे पर आए मंडलायुक्त से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया। ज्ञापन में यहां की झुमाधुरी की ऊंची पहाड़ी से पैराग्लाइडिंग एवं बाणासुर के बीच रोप-वे संचालित करने की मांग की गई है। कमिश्नर रावत ने इसे एक अच्छा सुझाव बताते हुए इस पर पर्यटन विभाग से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।