चंपावत 21 अगस्त । ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड ग्राम्य विकास समिति उत्तराखण्ड शासन द्वारा जनपद चंपावत में संचालित ग्रामोत्थान परियोजना रीप द्वारा किये गये कार्यों की प्रगति समीक्षा आईफैड सुपरविजन मिशन द्वारा की गयी ।
मुख्य विकास अधिकारी डा जीएस खाती द्वारा जनपद आगमन पर सुपरविजन मिशन दल में शामिल सदस्यों का स्वागत करते हुए भ्रमण की कार्ययोजना व जनपद में रीप के तहत संचालित गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर मिशन सदस्यों के साथ चर्चा की गई ।
दो दिवसीय समीक्षात्मक भ्रमण कार्यक्रम के प्रथम दिन मिशन के सदस्य विनय तुली एवं अभिजीत, विपणन सलाहकार फर्म (एमसीएफ) के प्रबंधक सेल्स कुणाल सावकर व कार्यक्रम प्रबंधक संपत द्वारा उन्नति महिला संकुल संघ बमनपुरी के संचालक मंडल व समूह सदस्यों के साथ बैठक कर समूह व संघ की संचालन प्रक्रिया, संकुल संघ द्वारा संचालित व्यवसायिक गतिविधियां, शेयर मैचिंग व शेयर राशि का उपयोग, सीसीएल का उपयोग, अल्ट्रा पुवर पैकेज का लाभार्थी सदस्यों पर प्रभाव, पशु सखी द्वारा किये कार्य, जलवायु आधारित कृषि , व्यक्तिगत उद्यम संचालन तथा संघ की दस्तावेजीकरण प्रक्रिया पर चर्चा व जानकारी ली गयी , सामुहिक उद्यम गतिविधि के तहत उन्नति संघ में एक समूह द्वारा स्थापित वेयरहाउस (भंडार गृह) का निरीक्षण व मूल्यांकन कर प्रगति समीक्षा की गई। इसके उपरांत अमोडी में 1.60 करोड़ की लागत से प्रस्तावित वे साइड एनीमिटीस स्थल व धुरा मे सहकारिता विभाग के साथ 1 हेक्टेयर में अभिसरण से तैयार अदरक बीज प्रदर्शन क्षेत्र का भ्रमण व स्थलीय निरीक्षण एवं लाभार्थियों से चर्चा कर आवश्यक सुझाव व मार्गदर्शन दिया गया।

चंपावत ब्लॉक के चयनित स्थलों में भ्रमण व समीक्षा के पशचात बाराकोट ब्लॉक में संचालित लडीधुरा संकुल संघ के अंतर्गत ढटी ग्राम में समूह स्तरीय लघु उद्यम के तहत सिद्ध बाबा स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित मत्स्य पालन गतिविधि का स्थलीय निरीक्षण किया गया व समूह द्वारा मत्स्य पालन से अर्जित आय व भविष्य की व्यवसाय कार्य योजना पर समूह सदस्यों के साथ चर्चा की गई।
समीक्षा भ्रमण के द्वितीय दिवस में मिशन सदस्यों द्वारा लोहाघाट ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम ठाठा में रीप व पशुपालन विभाग के सहयोग एवं अभिसरण से माँ लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह ठाठा द्वारा संचालित गोट ब्रीडिंग युनिट का निरीक्षण कर युनिट संचालन प्रक्रिया की जानकारी ली गई। युनिट संचालक प्रदीप शर्मा द्वारा गोट युनिट संचालन प्रक्रिया व भविष्य की कार्य योजना से मिशन को अवगत कराया गया।
जनपद के चंपावत, बाराकोट व लोहाघाट ब्लॉक क्षेत्र में समीक्षा भ्रमण के दौरान चर्चा में जनपद चंपावत में रीप द्वारा संचालित गतिविधियों पर आईफैड मिशन दल द्वारा संतोष व्यक्त करते हुए भविष्य में बेहतर कार्य संचालन व प्रबंधन हेतु समूह सदस्यों व संचालकों तथा परियोजना स्टाफ को आवशयक मार्गदर्शन व सुझाव दिये गये।

समीक्षात्मक भ्रमण कार्यक्रम में रीप के जिला परियोजना प्रबंधक शुभंकर कुमार झा ,सहायक प्रबंधक संस्थाएँ प्रकाश चंद्र पाठक, सुमित कुमार, सचिन चंखवान, अतुल सिरस्वाल, नीरज पंत ,हिमांशु मेहता,सुनील कुमार, ब्लॉक व संकुल संघ स्टाफ द्वारा प्रतिभाग कर भ्रमण कार्यक्रम के सफल संचालन व प्रबंधन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS

error: Content is protected !!